जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेश पर बेलहरा पीएचसी मे दवाए और आयुष्मान कार्ड मामले मे तीन सदस्यों की टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से की पूछताछ

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेश पर बेलहरा पीएचसी मे दवाए और आयुष्मान कार्ड मामले मे तीन सदस्यों की टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से की पूछताछ

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/

फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरा मे एक्सपायरी दवाए एवं आयुष्मान कार्ड मिलने का मामला वायरल होते ही जनपद के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर बाराबंकी के सीएमओ ने जाँच टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए टीम को दिए। जाँच टीम मे एसीएमओ डॉक्टर राजीव सिंह, डॉक्टर निसार, कमाल व आयुष्मान कार्ड के डीजीएम अभिषेक श्रीवास्तव टीम मे रहे। टीम ने गुरूवार को सीएचसी मे जाकर आयुष्मान रजिस्टर और औषधीय रजिस्टर का किया गया निरीक्षण। तत्कालीन एएनएम रीता वर्मा से टीम ने की पूछ ताछ और यह भी बताया बताया की आयुष्मान कार्ड बात दिए गए थे। लेकिंन वितरण का कोई भी लेखा जोखा प्रणाम नहीं प्रस्तुति कर सकी। एक्सपायरी दवाओं के संबंध मे फरमासिस्ट हसनैन से भी की गई विस्तार से पूछताछ वही एसीएमओ राजीव सिंह द्वारा बताया गया जाँच जारी है। दोनों ही स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिन मे आयुष्मान कार्ड व एक्सपायरी दवाओं का लोखा-जोखा तैयार कर सीएमओ कार्यालय बाराबंकी मे प्रस्तुत करने को कहा गया। इस सारे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर सएमओ को सौपी जाएगी।