बैटरी स्कूटी की डीलरशिप देने के नाम पर महिला से दो लाख की लूट

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। लखनऊ। गोसाईंगंज क्षेत्र में सलेमपुर की रहने वाली महिला से बैट्री स्कूटी की डीलरशिप देने के नाम पर कम्पनी वालो ने दो लाख रुपये ले लिए जो वापस नही कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़िता ने एडीसीपी साउथ से की थी। जिनके आदेश पर गोसाईंगंज पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सलेमपुर की रहने वाली नन्दिनी जायसवाल पत्नी मुकेश जायसवाल के अनुसार मेसर्स सिल्व लाईन पावर स्टेशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रबन्धक कार्यालय खान कम्पाउण्ड वसई काटा गला एक्स 1 पल्हर वसई ईस्ट पालघर महाराष्ट्र कम्पनी के कंट्री हेड़ एस. के. सिंह द्वारा उनसे बैट्री स्कूटी के विक्रय हेतु डीलरशिप लेने के लिए बात की गई थी। इसके बाद उन्हें कम्पनी के एम.डी. सत्यापानी ग्रह व उनके अन्य कर्मचारियों के द्वारा तरह तरह के फायदे बताते हुए 26 जुलाई 2022 को कम्पनी के खाते में 2 दो लाख रुपये जमा करवा लिए गए। कम्पनी के खाते में रुपये जमा होने के बाद कम्पनी के एमडी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पीड़िता को बताया गया कि आपके द्वारा मौके पर भव्य शोरूम बनाया जाये व पूर्व में किये जा रहे व्यवसाय को पूरी तरह से बन्द कर सिर्फ मेरी कम्पनी की गाड़ियां ही विक्रय की जाये इसके साथ ही डीलरशिप के लिए पांच लाख रुपये जमा करें। इस पर पीड़िता ने कम्पनी की शर्तों को मानने से इंकार करते हुए अपने रुपये वापस करने की बात कही। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कम्पनी के लोगों ने रुपये वापस नही किये। पीड़िता का आरोप है कई बार मैसेज करने पर आरोपितों ने उसको व उसके पति को गालियां देते हुए जान से मारने को धमकी भी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने एडीसीपी साउथ अमित कुमार कुमावत से की थी जिसपर एडीसीपी ने इंस्पेक्टर गोसाईंगंज को मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसपर गोसाईंगंज पुलिस ने सुसगंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।