मड़ावरा तहसील बना दलालों का अड्डा किसान यूनियन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप

मड़ावरा तहसील बना दलालों का अड्डा किसान यूनियन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन । अखिलेश कुमार

ललितपुर।  जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा में किसान यूनियन के अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि मड़ावरा तहसील दलालों का अड्डा बना हुआ है जिसमें अतिवृष्टि से पीड़ित छोटे किसानों को अधिकतम ₹17000 की धनराशि आवंटित की गई जबकि बड़े किसानों को दो, ₹4000 की धनराशि आवंटित की गई है। आवंटन धनराशि दलालों के माध्यम से मनमाने तौर पर की गई है इसकी जांच करने की मांग की गई। प्रार्थना पत्र में एक और भी मांग की गई कि किसानों की पुरानी खतौनियों की पत्रावलियां मड़ावरा तहसील कार्यालय में ही जमा की जाए ना कि महरौनी तहसील में क्योंकि पत्रावलियों को निकलवाने में किसानों को काफी परेशान होना पड़ता है।