नौगांव सेब सहकारी समिति घोटाला की जांच एसआईटी को सौंपी

नौगांव सेब  सहकारी समिति घोटाला की जांच एसआईटी को सौंपी

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप नौगांव सेब सहकारी समिति में हुए सेब घोटाले पर राज्य सरकार ने सख्त रख अपना लिया है। जिसके क्रम में विभागीय मंत्री ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपने की अनुमति दे दी है । कुछ समय पहले नौगांव सब सहकारी समिति में सेब की खरीद और बिक्री में अनियमितिया की शिकायत मिली थी ।जिस पर विभागीय जांच कराई गई ।विभागीय जांच में करोड़ों की हेरा फेरी का मामला सामने आया था ।साथ ही एसआईटी जांच सिफारिश की गई। विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने एसआईटी जांच की अनुमति दे दी है।