कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के लिए अनुदान पर चीनी मिल ने वितरित किए कृषि यंत्र
निष्पक्ष जन अवलोकन! प्रताप तिवारी कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के लिए अनुदान पर चीनी मिल ने वितरित किए कृषि यंत्र हरगांव सीतापुर--- जिले की प्रतिष्ठित अवध शुगर एण्ड एनर्जी द्वारा मिल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उप गन्ना आयुक्त लखनऊ आर डी द्विवेदी व मिल के अधिशाषी अध्यक्ष ए के दीक्षित ने कृषकों को तिलक लगाकर माला पहनाया व मिष्ठान्न देकर उन्हें पच्चिस प्रतिशत अनुदान पर दो दर्जन से अधिक कृषि यंत्र वितरित किए। उप गन्ना आयुक्त ने ट्रैक्टर चालित स्प्रे मशीन,ट्रेंच ओपनर,ट्रेंच कल्टीवेटर तथा आटोमेटिक केन प्लांटर पाए किसानों से खेती के बारे में जानकारी लेते हुए कहा अपने खेतों के साथ साथ दूसरे के खेतों में भी इन यंत्रों का प्रयोग कर लाभ कमाएं तथा खड़े गन्ने का सर्वे शुरू हो गया है यदि पर्ची से अधिक गन्ना है तो वह किसान गन्ना पर्यवेक्षक को बता दें।अधिशाषी अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने बताया विगत वर्षों से लगातार क्षेत्र के किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया जा रहा है जिसमें मिनी ट्रैक्टर ट्रेंच, आटोमेटिक स्प्रे मशीन आटोमैटिक कटर प्लांटर आटोमेटिक गन्ना बुवाई मशीन आदि दिए जा चुके हैं आगे भी कृषकों को उनकी पैदावार बढ़ाने हेतु मिल द्वारा अनुदान पर यन्त्र उपलब्ध कराये जाएंगे। अधिशाषी उपाध्यक्ष(गन्ना) शरद सिंह ने कहा श्रमिक की कमी पूरी करनी है तथा लागत घटानी है यह सब आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से ही संभव है जिन कृषकों को कृषि यंत्र लेने हों वह मिल में सम्पर्क कर लें तथा अपने खेतों में 0118,15023 प्रजाति के गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करें।कृषि यंत्र मिलने से प्रसन्न कृषक सतीश कुमार ग्राम सुमली,अजय कुमार ग्राम बरछता,छोटेलाल ग्राम कटियारा,मंजीत कुमार ग्राम सहनियापुर,सुशीला देवी ग्राम पचदेवरा,अशोक कुमार ग्राम ओड़हरा,अनिल कुमार ग्राम सोहरइया अखिलेश कुमार ग्राम विशुनूपुर,रामलोटन ग्राम कोड़री,रामसरन ग्राम खजूरा,सूर्यकुमार ग्राम कोड़री,गिरीश कुमार ग्राम सेमरावां,नत्थाराम लोनि पुरवा,अतुल कुमार बरेती जलालपुर,रामकली रायमड़ोर,रामकुमार गड़ौसा नरेन्द्र कुमार गूमचीनी, राम आसरे खागी ओयल ने बताया जबसे अन्य ग्रामीणों ने आधुनिक यंत्रों को अपनाया है तबसे उपज बढ़ोत्तरी हुई है तथा खेती की लागत भी कम आ रही है इसलिए वह भी इन यंत्रों की तरफ आकर्षित होकर इन्हें अनुदान पर ले रहे हैं।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी वेद प्रकाश,जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर रत्नेश्वर त्रिपाठी, हरगांव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजदेव कपिल,सहकारी गन्ना विकास समिति लि० हरगांव के सचिव आनंद प्रकाश दुबे, वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक संजीव राणा,मनोज निर्वाल,विनीत सिसौदिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।