1962 सेवा ने दिया मेरी गाय को दिया जीवनदान : नन्द कुमार

1962 सेवा ने दिया मेरी गाय को दिया जीवनदान : नन्द कुमार

निष्पक्ष जन अवलोकन /अभिषेक सिंह/बहराइच/ बीमार पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही 1962 एम वी यू सेवा पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। ब्लॉक महसी के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सूचना पर मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंच रही है । महसी क्षेत्र के ग्राम नेपालपुरवा निवासी नन्द कुमार के गाय की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई , उन्होंने इसकी सूचना 1962 नम्बर पर फोन करके दी। सूचना के 15 मिनट में ही मोबाइल वेटनरी यूनिट की टीम उनके घर पर पहुंच गई। मोबाइल वेटनरी यूनिट की टीम पर तैनात डा. राहुल दीक्षित , पारा वेटनरी स्टाफ नीरज दीक्षित , एम वी यू चालक विक्रम कुमार मौर्य ने गाय का उपचार किया, जिससे गाय को जीवनदान मिला । इसी प्रकार ग्राम सिकन्दरपुर निवासी अभिषेक कुमार के गाय का पैर टूट गया था, उसका भी उपचार मोबाइल वेटनरी यूनिट की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर किया गया। ग्राम लखनपुर निवासी संजय की गाय जोकि तार से कट गई थी, का इलाज भी मोबाइल वेटनरी यूनिट की टीम द्वारा किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र में कई लोगों से पड़ताल करने पर पता चला कि महसी ब्लॉक में कार्यरत स्टाफ बहुत ही जिम्मेदारी व पूरे निष्ठा से अपना काम करके गरीब किसानो व पशुपालकों को लाभ पहुंचा रहे हैं। मोबाइल वेटनरी यूनिट के पशुचिकित्सक डा. राहुल दीक्षित ने बताया कि पशुपालक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अपने बीमार पशु की सूचना टोल फ्री नंबर 1962 पर देकर पशु चिकित्सा का लाभ अपने घर पर ले सकते हैं। संस्था के जिला प्रभारी श्री सुधीर मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जिले में 8 मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालित की जा रही है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को पशु को चिकित्सालय तक लाने में कठिनाई होती है, वह इमरजेंसी में 1962 पर फोन करके अपने पशु का उपचार अपने घर पर ही कराकर पशु की जान बचा सकते है।