ठंढक से बचाव के लिए विधायक साकेंद्र प्रताप ने 200 जरूरतमंदो मे बाटी/रजाई/कहा ये एक पुन्य का कार्य है/हम सबको करते रहना चाहिए
निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/कुर्सी बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर मे सोमवार को एक अनोखी पहल कि शुरुआत की गई क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कड़ाके कि ठंढ को देखते हुए लगभग 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों मे अपने हाथो से बाटी रजाई। ये कार्यक्रम को ग्राम प्रधान कमलेश मौर्य के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते बीजेपी विधायक ने कहा सरकार कि प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब व्यक्तियो की बिमारी या अन्य कोई भि समस्याओ के कारण अपनी जमीन या गहने ना बेचने पर मजबूर हो जाते है। इसी उद्देश्य से सरकार ने प्रधामंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया है। और यह भी बताया की कड़ाके कि ठंढ मे रजाई वितरण से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम के मौजूद रहे स्थानीय गांव के लोगो ने बताया की सर्दी के मौसम मे ये मदत उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं। रजाई पाकर विधायक व प्रधान का किया शुक्रिया।