बसंत पंचमी के मौके पर सेमराध समेत तमाम गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की रही भीड़

बसंत पंचमी के मौके पर सेमराध समेत तमाम गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की रही भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही के प्रसिद्ध सेमराध नाथ धाम में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। सेमराध के कल्पवासी घाट से लेकर पक्के घाट तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां हजारों भक्तों ने गंगा में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सीतापुर से पधारी कथावाचिका ने अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को भगवान श्री राम के कथा का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया। सेमराध कल्पवास मेला में सोमवार से शत चंडी महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोर दल मौजूद रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम भी तैनात की गई थी। मेले में सोमवार को भदोही के अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, मेलाधिकारी और ज्ञानपुर एसडीएम अरुण गिरी, कोइरौना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मेले का निरीक्षण किया। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने बाबा सेमराध नाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां सभी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं। बसंत पंचमी पर सेमराध नाथ धाम में श्रद्धालुओं का आगमन एक प्राचीन परंपरा है, जो वर्षों से अनवरत जारी है। भारी भीड़ के बावजूद, पुलिस और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। सेमराध मेला के महंत स्वामी करुणाशंकर दास जी महराज ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर करीब 60 हजार स्नानर्थियों ने स्नान किया। सेमराध में मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। सेमराध के अलावा जनपद के सीतामढ़ी, बेरवां, बेरासपुर, बिहरोजपुर और रामपुर समेत गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ रही।