भदोही में युवक का बबूल के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

भदोही में युवक का बबूल के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के घमहापुर-भवानीपुर मे गंगा के किनारे बबूल के पेड़ मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही हैं कि किसी बात को लेकर युवक ने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत के सही वजह का पता चल पायेगा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक घमहापुर भवानीपुर निवासी रामआसरे यादव का बड़ा बेटा रोहित यादव (28 वर्ष ) का शव शनिवार की सुबह गंगा के किनारे स्थित बबूल के पेड़ में लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा, रोहित का शव देखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित की शादी भी हो चुकी थी और एक लड़का भी हैं। रोहित के पिता रामआसरे यादव गोपीगंज थाना में चौकीदार हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।