गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पाम प्रिंट एक्टिविटी का हुआ आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कक्षा पीजी से केजी तक के विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। बच्चों ने चित्रकला, संगीत, देश-भक्ति गीत और नृत्य आदि क्रियाकलापों में शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। चित्रकला में प्ले-ग्रुप और नर्सरी कक्षा के बच्चों ने पतंग, पेड़ की आकृति को तथा अपनी हथेली को तिरंगा वाले रंगों से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया तथा कक्षा केजी के बच्चों ने तिरंगे की आकृति को बनाकर उसमे रंग भरे। निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी बच्चों को गणतन्त्र दिवस के महत्व और इसके पीछे के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा