बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। टिकैत नगर। जे.बी.एस. महाविद्यालय दुल्हदेपुर, टिकैतनगर, बाराबंकी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर श्री रत्नेश पाण्डेय जी ने अपनी टीम के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी क्रम में जे.बी.एस. संस्थान दुल्हदेपुर के विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर गीत, भाषण, कविता आदि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन छात्र छात्राओं को मिठाई बांटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक मो. शुऐब जी के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।जिनमे हिमांशु प्रताप सिंह, आनंद सिंह, वशिष्ठ वर्मा, दीपक रावत, सुधीर कुमार वैश्य, अमोद कुमार, निशा पाण्डेय, पुष्पा यादव, प्रमिला सिंह, विद्यावती, मधुमिता वर्मा, पूर्णिमा त्रिवेदी आदि शामिल रहे। इस अवसर समस्त छात्र छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।