नगरपालिका बिल्सी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन

नगरपालिका बिल्सी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशांत जैन।

बिल्सी(बदायूँ):-नगर पालिका परिषद बिल्सी में 76वे गणतंत्र दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वीरों के बलिदान व संघर्षों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीयगान गाया गया, कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ओ पी सागर ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और संघर्षों की गाथा सुनाई और सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रांगण में स्थित स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी, गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व मंत्री स्वर्गीय भोलाशंकर मौर्य जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण में नगर पालिका के सभी सभासदों समेत कर्मचारी गण मौजूद रहे