मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा में मतदाताओं को दिलायी गई शपथ

मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा में मतदाताओं को दिलायी गई शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज। 25 जनवरी दिन शनिवार को मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में मतदाताओं को अपने मताधिकार का समुचित उपयोग वैधानिक ढंग से करने हेतु शपथ दिलायी गई। सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समस्त उपस्थित मतदाताओं को कतारबद्ध कराया तत्पश्चात संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्री पाण्डेय शपथ वचन बोलते और साथ में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी अपना योगदान करते हुए उच्च स्वर में उन वचनों को दुहरावते हुए सभी मतदाताओं के साथ स्वतः भी शपथ ग्रहण किए।शपथ वचन इस प्रकार लिया गया....हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शपथ समाप्ति पर जिला मंत्री द्वारा भारत माता की जय का जोरदार नारा लगवाए और साथ में जय हिंद जय भारत कहलवाले हुए बहुत से देशभक्तों की याद में अमर रहे के नारे लगवाए।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा के बहुत से अधिकारी/कर्मचारी सहित आस पास तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।