गणतंत्र दिवस पर एमडी विनय कुमार सिंह के पिता आदरणीय श्री महेंद्र नाथ सिंह जी ने केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड में फहराया तिरंगा।
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। आजादी के छिहत्तरवें गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर कंपनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी के आग्रह पर मुख्य अतिथि का दायित्व स्वीकार करते हुए श्री महेंद्र नाथ सिंह जी ने तिरंगा फहराया। तत्पश्चात उन्हें महाप्रबंधक ने तिरंगे की साल ओढ़ाकर बैज लगा कर सम्मानित किया। उसके बाद एजीएम एच आर अमित कुमार पांडेय ने महाप्रबंधक को बैज लगाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित को प्रबंधक ग्रेन मिथिलेश कुमार ने बैज लगाए, नरेंद्र सैनी , को सीपीयू इंचार्ज मयंक कुमार ने बैज लगाया,विकास त्रिपाठी ने एजीएम एच आर अमित कुमार पांडेय को बैज लगाकर सम्मानित किया।बृजेश श्रीवास्तव ने सुधीर पांडेय को बैज लगाया। इसके बाद परेड की सलामी अमित कुमार पांडेय की देख रेख में मुख्य अतिथि को दी गई। राष्ट्र गान के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने आजादी के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने कंपनी के एमडी विनय कुमार सिंह के तरफ से सभी उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शुभकामना संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी को संविधान की मर्यादा और गरिमा में अनुशासन समर्पण ईमानदारी से कार्य करने का आवाह्न किया। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर , लाल बहादुर शास्त्री , सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी को भारतीय गणतंत्र का सशक्त ध्वजवाहक बताते हुए इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प दिलाते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उपस्थिति जनसमुदाय के साथ नौनिहालो में मिठाइयां बांटते हुए सभी के खुशहाल जीवन की कामना कर उज्जवल भविष्य की शुभकांमनाए दिया ।सभा का संचालन प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने किया।