राजकमल पब्लिक स्कूल बैरमई बुज़ुर्ग में कार्यक्रमों की रही घूम

निष्पक्ष जन अवलोकन

राजकमल पब्लिक स्कूल बैरमई बुज़ुर्ग में  कार्यक्रमों की रही घूम

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रशांत जैन।

बिल्सी(बदायूँ)राजकमल पब्लिक स्कूल बैरमई बुज़ुर्ग में आज 76वे गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ,जिसमे बेटियों के शिक्षा ,तंबाकू शराब सिगरेट निषेध आदि जागरूकता कार्यक्रम भी कराए गए और उसमें बच्चों ने स्तूप कराटे, सूर्य नमस्कार ,आत्मरक्षा के गुण एवं विभिन्न स्तूप और आग के गोले के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, विद्यालय के प्रबंधक कौशल तोमर ,विद्यालय के संरक्षक विशेष कुमार तोमर ने छात्र छात्राओं का उतसाह वर्धन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है ,विद्यालय के प्रशासक और कार्यक्रम के संचालक गौरव उपाध्याय ने कहा कि भारत का संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय स्वतंत्रता समानता की गारंटी देता है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ जिसमें गोपाल उपाध्याय ,दिग्विजय सिंह ,आदेश ,अभिषेक कुमार सिंह ,मुनेंद्र शाक्य, नितिन ,डिंपल सिंह ,नफीस ,गायत्री ,मधु, पूजा, गुड्डो ,प्राची ,शिया आदि स स्टाफ मौजूद रहा