श्री राज गायत्री पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गणतंत्र दिवस के 76वें वर्षगांठ पर रविवार को कलीपुर वीरमपुर में स्थित श्री राज गायत्री पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों के देश भक्ति गीतों और कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए देश के गणतंत्र के बारे में विस्तार से बताया। प्रबंधक ने कहा कि आज हम लोग आजाद देश में सांस ले रहे हैं यह सब कुछ देश के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वालों की शहादत और त्याग की वजह से हैं। देश को और मजबूत करने के लिए देश के हर एक नागरिक को अपने अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करना हैं। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर हेमंत तिवारी, राजू बिन्द, विशाल श्रीमाली, जगदीश यादव, अमित बिन्द, मुकेश बिन्द, संतोष कुमार श्रीवास्तव, संजय तिवारी, आंचल उपाध्याय समेत क्षेत्र के तमाम लोग विद्यालय के बच्चे और अध्यापक मौजूद रहे।