पहले मतदान फिर जल पान फ़ाज़ली रहमानिया इंटर कॉलेज के बच्चे द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूकता किया

पहले मतदान फिर जल पान फ़ाज़ली रहमानिया इंटर कॉलेज के बच्चे द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूकता किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी। पचपेड़वा (बलरामपुर) फजले रहमानिया इंटर कालेज के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का आदेश जारी हुआ था जिसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आंनद द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में जागरूकता रैली निकालने का आदेश दिया था।जिसके सापेक्ष में पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में फज़ल-ए- रहमानिया इंटर कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। मतदाता रैली में मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती को हाथ में लेकर मतदाताओं को जागरुक करते नजर आए। प्रधानाचार्य फजले रहमानिया इंटर कॉलेज मोहम्मद नफीस खान ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों सहित उनके परिवार भी जागरूक होते हैं साथ ही समाज को भी जागरूक करने का यह बहुत आसान तरीका है क्योंकि एक विद्यार्थी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने में सक्रिय रहता है। फज़ल-ए-रहमानियाँ इंटर कॉलेज पचपेड़वा के समस्त शिक्षकगण सहित छात्र एवं छात्राओं ने मतदान करने एवं मतदाताओं को मतदान करवाने के प्रति शपथ ली।