प्रथम विश्व युद्ध में 1914 से 1919 तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिक के परिजन सम्मानित किए गये

प्रथम विश्व युद्ध में 1914 से 1919 तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिक के परिजन सम्मानित किए गये

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटका में प्रथम विश्व युद्ध में 1914 से 1919 तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों के परिजनों को सांसद तनुज पुनिया ने स्मृति चिन्ह शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया। वहीं ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने गांव की इन्टर लाकिंग नाली आदि करवाये गये विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद तनुज पुनिया ने ग्राम पंचायत कटका में प्रथम विश्व युद्ध में 1914 से 1919 तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, शाल माला भेंटकर सम्मानित किया। वहीं ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत की मौजूदगी में गांव मे करवाये गये इन्टर लाकिंग नाली खडन्जा आदि कार्यों का लोकार्पण किया।इस मौके पर शिवा मिश्रा, आशीम श्रीवास्तव, सुधांशू वर्मा, अमित त्रिवेदी, जुल्फी मिंया, औन मिंया, पूर्व प्रधान जहीर भाई तथा स्कूली बच्चे, व ग्राम वासी मौजूद रहे।