ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में तिरंगा फहराया गया।

ग्रामीण क्षेत्र के  सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में तिरंगा फहराया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों, सरकारी अर्द्ध सहकारी कार्यालयों , धूम धाम से तिरंगा फहराया गया बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पी जी कालेज में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी काब्या सी ने ब्लाक में प्रमुख रेनू वर्मा ने संयुक्त चिकित्सालय में डाक्टर नीलम गुप्ता, सी एच सी में अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने,सीतादेवी महाविद्यालय में अवधेश कुमार शुक्ला ने, एल पी एस एकेडमी कोटवाधाम में निदेशक अभिषेक शुक्ला ने, सीतादेवी ला कालेज में अभिनव शुक्ला ने ध्वजारोहण किया गोकरन नाथ पाण्डेय,पंकज शुक्ला,आरती शुक्ला आदि मौजूद रहे। पंचायत भवन सैदनपुर मे प्रधान प्रतिनिधि मशूद रियाज ने ध्वजारोहण किया, प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय में प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय किन्तूर प्रथम मे ग्राम प्रधान अकरम अंसारी ने, हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम बरोलिया में अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी ने, अशर्फीलाल यादव जनता माण्टेसरी स्कूल में प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार यादव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटका में प्रधान सुहैल अहमद ने पंचायत भवन मीरापुर में रामसागर यादव, पंचायत भवन मदारपुर में ग्राम प्रधान जयराम मौर्या ने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमसहांय में प्रधान दयाशंकर शुक्ल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया में आशुतोष वर्मा ने पंचायत भवन खुर्दमऊ में जमशेद अली पंचायत भवन हजरतपुर में औन मिंया ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर परवेज अहमद, अनिरुद्ध अवस्थी सुरेश तिवारी, अभिषेक सिंह, जुल्फी मिंया, आदि मौजूद रहे।