350 पेड़ो को काटने के मामले मे सपा चेयरमैन इरशाद अहमद कमर व उनके भाई इजहार अहमद कमर पर कोर्ट के आदेश के बाद एफ आई आर हुई दर्ज/पुलिस मामले की छान बीन मे जुटी

350 पेड़ो को काटने के मामले मे सपा चेयरमैन इरशाद अहमद कमर व उनके भाई इजहार अहमद कमर पर कोर्ट के आदेश के बाद एफ आई आर हुई दर्ज/पुलिस मामले की छान बीन मे जुटी

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मामला बाराबंकी के तहसील फतेहपुर का है। जहाँ पर वक्फ कि जमीन पर लगेगा 350 पेड़ो यूकेलिप्टस के पेड़ो को अवैध कटाई के मामले मे नया मोड़ न्यायलय के आदेश के बाद पुलिस ने कि कार्यवाही आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर सपा चेयरमैन इरशाद अहमद कमर व उनके भाई इजहार अहमद कमर के खिलाफ संबन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता शनि के मुताबिक घटना अप्रैल 2024 कि है। जब वक्फ कब्रस्तान मे लगे पेड़ो की करीब 10 से 15 लोगो के साथ मिलकर पेड़ो को काटे जाने की जानकारी कमेटी के पदाधिकारियों को मिली कमेटी के उपाध्यक्ष शनि ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जाँच की तो जानकारी हुई कि नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के निर्देश पर रातो रात पेड़ो को काटे गए थे। इस मामले मे शनि ने वक्फ मंत्री ओम प्रकाश राजभर सहित उच्च अधिकारियो से मामले की शिकायत और और सभी सबूतों को और उससे जुड़े सभी कागजात उनके समछ रखे गए। लेकिन सपा अध्यक्ष के कनेक्शन होने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। तब न्यायलय कि चौखट पर दस्तक दी मुख्य न्यायलय न्यायालय मजिस्ट्रेट की अदालत मे 17 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी को एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद 24 जनवरी 2025 को फतेहपुर थाने मे दोनों भाइयो के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस ये पूरा मामला वक्फ कि संपत्ति और पर्यावरण को हानि पहुंचाई है। इन सब मामलो कि कार्यवाही से कस्बे के आम जनता मे ये चर्चा का विषय बना हुआ है।