गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने ठंड के चलते गरीबो मे तस्कीम किये कंबल

गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने ठंड के चलते गरीबो मे तस्कीम किये कंबल

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। 266 कुर्सी विधानसभा के बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने गंगापुर घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम मे लगभग 3 दर्जन ग्राम पंचायतो के 400 से अधिक जरूरतमंदो मे बाटे कंबल विधायक ने वार्तालाप मे बताया सरकार गरीबो मे मदत को लेकर कई सारी योजनाएँ चला रही है। सरकार द्वारा हर गरीब को 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड का लाभ दे रही है। जिससे गरीबो का इलाज कही हड़ तक संभव हो सके। साथ ही प्रधामंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को रहने के लिए छत देने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। ठंढक मे लोगो को ठंढ से बचने के लिए हर जगह हर गांव गांव मोहोल्लो मे कार्यक्रम आयोजित कर बाटने का काम कर रही है भाजपा सरकार/कार्यक्रम मे मौजूद रहे उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा,तहसीलदार वैशाली अहलावत कई अधिकारी मौजूद रहे। महमानगड़ विपिन राठौर साईं डिग्री कालेज प्रबंधक,करुणा शंकर शुक्ला,सुनील सोनी,रामचंद्र वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे कार्यक्रम मे मौजूद वही विधायक ने सरकार द्वारा चलाजी जा रहे योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया।