गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जनपद में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम चित्रकूट। पूरे जनपद में गणतंत्र दिवस का 76 वां राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। पूरे जिले में राष्ट्रीय गीतों की धूम रही ,चारों ओर झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्वा तिरंगा प्यारा की गूंज रही। सभी सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं में झंडा रोहण किया गया और अमर शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सभी लोगों ने याद किया। सुबह नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं ।पूरे नगर में जगह-जगह प्रभात फेरी में शामिल बच्चों को मिठाई बांटकर उत्साहवर्धन किया गया । कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने झंडारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंग वस्त्र से सम्मान किया । वहीं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया। यहां पर उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को जिलाधिकारी व जिला जज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी ।इसी क्रम में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कार्यालय में ईओ अधिकारी लाल जी ने ध्वजारोहण किया ,यहां टंडन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । उपनिवंधक कार्यालय में राजेश सिंह उपनिबंधक ने ध्वजारोहण किया ।इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआईओएस संतोष मिश्रा ने झंडारोहण किया। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया ।इसके बाद प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने एनसीसी परेड की शानदार सलामी ली ।बाद में उत्कृष्ट कैडेट्स को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया यहां पर छात्र-छात्राओं ने लगभग चार घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अशोक जाटव ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को याद किया ।इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने भी अपने कार्यालय में तिरंगा फहराया । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका का रचना यादव ने ध्वजारोहण किया और देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।यहां पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाही लूटी ,उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।कार्यक्रम में शिक्षक विद्यासागर सिंह,सियाराम गीतांजलि सुशीला पांडेय सरला सिंह ममता देवी आदि मौजूद रहे । इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कल्ला में भी प्रधानाध्यापिका फातिमा जमशीद ने ध्वजारोहण किया। अमर शहीदों के जयकारे बच्चों ने लगाई तो पूरे गांव में राष्ट्रीय पर्व की गूंज सुनाई दी।छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी उन्हें सम्मानित किया गया। पटेल तिराहा के सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने तिरंगा फहराया और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, इस मौके पर नगर पालिका परिषद के ओ लालजी यादव अपना दल के जिला अध्यक्ष रामसिया फौजी आदि मौजूद रहे।