उत्तराखंड के जिला देहरादून नगर निकाय चुनाव परिणाम घोषित हुए जिसमें एक निर्दलीय एक कांग्रेस एक भाजपा विजय घोषित हुए

निष्पक्ष जन अवलोकन । विनोद कश्यप उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत देहरादून ग्रामीण के अंतर्गत 25 जनवरी को मतगणना हुई ।जिसमें सेलाकुई नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित चौधरी विजय घोषित हुए ।जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 2291 मतों से पराजित किया सुमित चौधरी को 5557 मत प्राप्त हुए। हरबर्टपुर नगर पालिका भाजपा की झोली में गई भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीरू देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3850 मतों से पराजित किया। और नगर पालिका विकास नगर को कांग्रेस जीतने में कामयाब हुई कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बॉबी भाई नौटियाल 6787 और उनके प्रतिद्वंदी श्रीमती पूजा चौहान गर्ग को 6225 मत प्राप्त हुए। धीरज भाई नौटियाल 562 मतों से विजय घोषित हुए ।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला रावत जी ,को 11 87 मत प्राप्त हुए ।जिसमें कुल 14268 68 मत पड़े जिसमें 415 मत रद्द हुए और 69 वोट नोटा को पड़े। हरबर्टपुर से वार्ड एक से भाजपा कुमारी नेहा। वार्ड 2 से सुरजीत सिंह जी बग्गा भाजपा वार्ड चार से श्री विनोद कुमार कश्यप भाजपा। वार्ड पंच से राजेंद्र पटेल जी भाजपा। वार्ड 3 से कांग्रेस विजई हुई वार्ड 6 से निर्दलीय श्रीमान सुधीर दास जी। वार्ड वार्ड 7 से निर्दलीय सरिता थापा जी। वार्ड 8 से निर्दलीय मेक श्याम शर्मा जी। वार्ड 9 से कांग्रेस मोहन राठौर जी