15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ
जिलाधिकारी द्वारा पहली बार वोटर बने युवक/युवतियों को इपिक कार्ड देकर किया गया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण, छात्र छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी-‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगें। जिलाधिकारी ने जनपद संत कबीर नगर के मतदाताओं/जनपदवासियों को मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब हम लोग 18 वर्ष के हो जाते है तब हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमे वोट देने का अधिकारी मिल जाता है। चाहे वह एम0पी0/एम0एल0ए0, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो यह लोकतंत्र में मतदान दिवस को त्योहार के रूप में मनाते है। बी0एल0ओ0 का लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है। वोटर लीस्ट की शुद्धता बी0एल0ओं0 के उपर होती है नये वोटर जोड़ना, घटाना, शिफ्ट करना आदि जिम्मेदारी होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जितना शुद्ध वोटर लिस्ट होगी उतना ही अच्छा चुनाव होगा। वोट डालने के लिए हमे ही जागरूक करना है जिससे लोग वोट डाले और दूसरों को वोट डालने हेतु प्रेरित करे और मतदान प्रतिशत बढ़े और लोकतांत्रिक व्यवस्थ मजबूत हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैस कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ को सफल और मजबूत बनाने की दिशा में हम सबको मिल कर व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करना तथा दिनांक 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद की तीनों विधान सभा के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये युवक/युवतियों को ईपिक कार्ड देकर कर उनसे मतदान करने एवं मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन दिनांक 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का शुभारम्भ किया गया था। जनपद के अन्य सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी तथा विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व और मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी बद्री प्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अधिकारी/कर्मचारी, छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।