खेड़ा देवी मंदिर पर हुआ भंडारा, प्रसाद को उमड़ी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन

खेड़ा देवी मंदिर पर हुआ भंडारा, प्रसाद को उमड़ी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। उझानी-बिल्सी पर स्थित गांव सिरासौल जसा पट्टी में खेड़ा वाली देवी मंदिर पर नगर के भक्तों द्वारा यहां एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। प्रसाद पाने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पंहच कर लोगों को माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। भक्त बताते है कि इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मां के दरबार श्रध्दा के साथ अपनी मनोकामना लेकर आता है, माता रानी उसकी मनोकामना को अवश्य पूर्ण करती है। इसको सफल बनाने में भुवनेश बाबू वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, मनोज कुमार वाष्र्णेय, विनोद कुमार वाष्र्णेय, अर्जुर सिंह चौहान, हेमेंद्र सिंह, मोनू गुप्ता, लवकुमार वाष्र्णेय, अमित माहेश्वरी आदि भक्तों का सहयोग रहा।