एसपीआरए ने चौकीदारों को वितरित की टार्च-कंबल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। एसपीआरए केके सरोज ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर क्षेत्र के करीब 30 से अधिक चौकीदारों को सम्मानित किया। साथ ही सर्दी को देखते हुए चौकीदारों को कंबल व एक टार्च भी वितरित की। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। एसपीआरए ने कहा कि आप भी यूपी पुलिस में उतना ही काम करते हैं। जितना अन्य पुलिस कर्मी करते है। क्योंकि सिपाही व दारोगा अपने हल्के की जिम्मेदारी निभाते है तो आप लोग भी अपने गांव की जिम्मेदारी निभाते हो। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी गतिविधि की तत्काल जानकारी संबंधित एसआई एवं थाना कार्यालय को समय पर दें। उन्होंने कहा कि चौकीदार भी पुलिस में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जो भी चौकीदार वृध्द हो गए है वह अपने पुत्रों को अपने स्थान पर लगवा सकते है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य, पूर्व चेयरमेन ओमप्रकाश सागर, कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर, एसआई रामवीर सिंह, अशोक कुमार, भूदेव सिंह, मोहित गुप्ता, गगन राठी, गोपाल सिसोदिया, विनय चौहान, मुजाहिद खां, मनोज कुमार, भानुप्रताप सिंह, अरमान मौजूद रहे।