बाइक की टक्कर से वृद्धा हुई चोटिल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भरथना बकेवर मार्ग पर पाली बंबा के समीप एक बाइक में एक वृद्धा को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वृद्धा मामूली घायल हो गई। वृद्धा ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम कुनैठी निवासी कालिंद्री देवी पत्नी रमेश चंद्र ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे बैंक से पैसे निकालने के बाद सब्जी लेकर अपने गांव वापस जा रही थी। तभी पाली बंबा चौराहे के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मुझे अंदरूनी चोटें आई है।
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भाग जाने में सफल रहा। किन्तु राहगीरों की मदद से उक्त मोटर साइकिल का नंबर नोट कर लिया गया। चोटिल व्रद्धा ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।