एनए कॉलेज में मनाया गया मतदाता दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन
भाषण-रंगोली महेश कालेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनए रहा अव्वल निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूं)। आज शनिवार को नगर के एनए इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां सबसे पहले नगर के इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नगर के मुख्य बाजार में एक जागरुकता रैली निकाली। जिसको एसडीएम रिपुदमन सिंह ने हरी झंडी़ देकर शुभांरभ किया। इसके बाद एनए इंटर कालेज में परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण कराई। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस को समर्पित सुन्दर रंगोली प्रतियोगिता में नगर के महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज-प्रथम, एनए इंटर कॉलेज-द्वितीय एवं महाराणा प्रताप राजकीय पीजी डिग्री कॉलेज, नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज, भूदेवी वाष्र्णेय इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में महेश बाल इंटर कालेज के ईशू-प्रथम, महाराणा प्रताप राजकीय पीजी डिग्री कालेज की कविता यादव-द्वितीय एवं नन्नूमल जैन इंटर कालेज की तनु माहेश्वरी को तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सास्कृतिक कार्यक्रम में एनए इंटर कालेज-प्रथम, आर्य कन्या इंटर कालेज-द्वितीय एवं महेश बाल इंटर कालेज-तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर नायब प्रधानाचार्य रामवीर सिंह, डा.रोहताश कुमार शर्मा, आलोक सक्सेना, एसआई अशोक कुमार सिंह, डा.राजकमल गुप्ता, मुन्नालाल शाक्य, प्रदीप शर्मा, नीलेश कुमार सिंह, मीरा देवी, मुन्नालाल शाक्य, लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहे।