बिल्सी में भक्तों ने मां का जागरण कराकर किया भंडारा
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। अयोध्या के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नगर के मोहल्ला संख्या छह बिजलीघर के सामने शिव मंदिर पर बीती बुधवार की रात माता रानी के भक्तों ने मां भगवती का विशाल जागरण कराया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां की आराधना की। इस जागरण में भक्तों ने मां भगवती की पूजा-अर्चना की और उनकी महिमा का गुणगान किया। कलाकार द्वारा यहां सबसे पहले मां का सुंदर दरबार को सजाया। उसके बाद माता रानी की जोत को प्रज्ज्वलित किया गया। इसके गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कलाकारों ने मां भगवती की भक्ति गीतों का गायन कर नृत्य किया। बीच-बीच में कलाकारों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, शंकर-पार्वती, गणेश, मां काली की झांकियों को पेश किया। इसके अलावा जागरण में विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुबह मां भगवती की आरती कर चना-हलवा का भोग लगाया गया। बाद में भक्तों ने मां भगवती के प्रसाद का वितरण किया। शाम को यहां भंडारा आयोजित किया गया। इसको सफल बनाने में विनय कुमार तोमर, हरीराम शाक्य, भानुप्रताप सिंह तोमर, कुंवरपाल शर्मा, मंगलीराम, विनोद कुमार, पप्पू शाक्य, विकास कुमार, अशोक कुमार, चेतराम, मनोज कुमार, बब्लू शाक्य आदि का सहयोग रहा।