बिल्सी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन

बिल्सी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। पिछले दिनों हुए तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारियों को जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता और एसडीएम रिपुदमन सिंह की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी रामनाथ शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। बार यहां सबसे मुख्य अतिथि रहे ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अर्जित वर्मा का सभी ने वकीलों ने जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्याय निर्णयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अधिवक्ता अपने निजी स्वार्थ से हटकर वादकारियों को न्याय दिलाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। उन्होने कहा कि तहसील में किसी भी अधिवक्ता का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार राहुल गुप्ता, महासचिव बागीश माहेश्वरी, अरविंद परमार, ओमकार सिंह रघुवंशी, संदीप कुमार मिश्रा, विवेक राठी, हेमेंद्र कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, अनिल शर्मा, केशव शंखधार, संजीव कुमार, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद यादव, ज्ञान सिंह, प्रदीप सक्सेना आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।