बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं निपुण टीम के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम आरटीई के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए विकास खंड स्तर पर सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सहयोग प्राप्त कर अधिकतम आवेदन कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में सीएसआर मद से कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी कार्यों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एसआरजी और एआरपी को विद्यालयों में सहयोगात्मक विजिट के दौरान न्यूनतम दो घंटे का समय देने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।