गन्ना किसानों को किया गया24 करोड़ का भुगतान : डीसीओं

गन्ना किसानों को किया गया24 करोड़ का भुगतान : डीसीओं पीलीभीत। शासन से प्राप्तधनराशि को सहकारी चीनी मिल केमाध्यम से गन्ना किसानों के खातोंमें भेजा गया है। जनपद में गन्ना कीखेती बाड़ी कर रहे किसानों के खातेमें 24 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। जिला गन्ना अधिकारी खुशीरामभार्गव ने बताया कि शासन सेकि शासन सेधनराशि मिलते ही गन्ना किसानो काभुगतान किया गया। किसान सहकारीचीनी मिलों के लिए गन्ना मूल्यभुगतान का शासन से 24 करोड़ प्राप्तहुआ था, शासन से धनराशि प्राप्तहोते ही किसानो के खाते में आर. टी.जी. यस. से ट्रांसफर कर दिया। इसमें14 करोड़ बीसलपुर चीनी मिल कोएवं 10 करोड़ पूरनपुर चीनी मिल कोभेजा गया। धनराशि से बीसलपुरचीनी मिल ने 12 जनवरी 2025 तकखरीदे गए गने का भुगतान किसानो के खाते मे भेज दिया है। बीसलपुरचीनी मिल काचीनी मिल का अब 90 प्रतिशत गन्नामूल्य भुगतान हो गया। पूरनपुर चीनीमिल का 8 जनवरी 2025 तक कागन्ना मूल्य भुगतान किसानो के खातेमें भेजा गया है, अब तक पूर्नपुरचीनी मिल का 83 प्रतिशत गन्नामूल्य भुगतान हो गया है। पीलीभीतचीनी मिल का शतप्रतिशत गन्ना मूल्यभुगतान हो गया है। बरखेड़ा चीनीमिलमिल का विगत वर्ष का भुगतान भेजागया और इस वर्ष का भुगतान शुरूगया है।