बिजली के तार की चपेट में आया मजदूर, मौत:निर्माण कार्य के दौरान लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराई

बिजली के तार की चपेट में आया मजदूर, मौत:निर्माण कार्य के दौरान लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराई

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना पकरी सेवार ग्राम पंचायत के शम्भूचक मजरे में हुई, जहां मकान निर्माण कार्य चल रहा था।मृतक की पहचान मनीष कुमार सोनकर के रूप में हुई है, जो सब्जी व्यवसायी रमाशंकर सोनकर का छोटा बेटा था। मनीष सुबह लगभग 11 बजे एक मकान के निर्माण कार्य में पिलर का काम कर रहा था। इसी दौरान लोहे की पाइप उठाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और पाइप पास के हाई टेंशन बिजली के तार से टकरा गई। करंट की चपेट में आने से मनीष गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मनीष को पास की एक क्लीनिक में ले जाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन आखिरी उम्मीद में उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतक की मां कुसुम देवी और बड़े भाई मनोज कुमार समेत पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।