आज महाकुंभ प्रयागराज से चित्रकूट आए लाखों श्रद्धालुओं को सेवा भारती चित्रकूट द्वारा रामघाट में स्टॉल लगाकर फल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट । विगत कई वर्षों से सेवा भारती चित्रकूट द्वारा चित्रकूट में दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं को लगभग पूरे वर्ष में पडने वाली अमावस्या, मेला आदि जैसे आयोजनों में अपनी सेवा भाव से बिना किसी दिखावे आडंबर के पूरी सादगी के साथ अनेको कार्यक्रम करता चला रहा। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे द्वारा बताया गया कि सेवा भारती जनपद में शिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कार, योग, नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किशोरी कार्यक्रम, पारिवारिक लाभ, वस्त्र वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य, कंबल वितरण, कुपोषण कार्यक्रम, पोषाहार वितरण आदि जैसे अनेकों आयामो के माध्यम से जनपद के शोषितो, वंचितों, पिछड़ों को सेवा बस्तियों में जाकर लाभ पहुंचाने का कार्य करती है । उपरोक्त कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारियों का भी पूर्ण रूप से सहयोग अनवरत सेवा भारती को मिलता रहता है। आज के इस पुनीत कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेवा भारती चित्रकूट के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव