शीत लहर से बचाव हेतु हर स्तर पर हो बेहतर इंतजाम : डीएम
डीएम ने रात्रि कालीन भ्रमण कर ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जाएगा
यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु नगर व विकासखंड स्तर पर 14 रैन बसेरे तैयार
,जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरा पहुंचाएगी पुलिस,
जनपद वासियों से ठंड से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करने की अपील,
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शीतलहर व ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने रात्रिकालीन भ्रमण कर शेल्टर होम्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहगीरों के लिए रात्रि में ठहरने संबंधी सभी इंतजामों को दिखा, जिनमे बेड, रजाई, गद्दा, कमल सहित समुचित मात्रा में अलाव की व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी ने यात्रियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं जानी, उन्होंने शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन, व्यवस्थाओं के सुद्रणीकरण एवं आश्रय स्थलों का चिन्हांकन कर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में गरीब,असहाय, निर्बल व वृद्ध व्यक्तियों को शीतलहर बचाव हेतु जागरूक करें व रेनबेसरों को यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु तैयार रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जिले में 14 स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है, जिनमे महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। इन रेन बसेरों में पर्याप्त बेड, रजाई-गद्दे,अलाव सहित बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक नोडल नामित किया गया है जिसके दूरभाष पर संपर्क करके आश्रय लिया जा सकता है। सदर कोतवाली के सामने शिक्षक रैन बसेरा हेतु दिनेश कुमार ईओ - 9696602533, सदर कोतवाली के सामने महादेव प्रसाद रैन बसेरा हेतु राजेश जैन केयर टेकर - 9412167038, सदनशाह रैन बसेरा, महरौनी तहसील के पास नगर पंचायत रैन बसेरा हेतु अम्मू बाल्मीकि - 8189078193, 9044751271, तहसील पाली के पास नगर पंचायत रैन बसेरा व तहसील रैन बसेरा के लिए सैय्यद सानिया एसडीएम - 7838434126 नगर पंचायत तालबेहट अस्थाई रैन बसेरा के लिए बुन्देल यादव ईओ - 8189078191, 9935266497, जिला संयुक्त चिकित्सालय ललितपुर के लिए डॉ. मीनाक्षी सीएमएस - 9897552049 सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा के लिए डॉ. समीर प्रधान - 9451571920, बार के लिए नवनीत कुमार - 9335711315, बिरधा के लिए छत्रपाल सिंह - 9415431298, 7052899416, महरौनी के लिए डॉ. सुन्दर सिंह - 8299087115, 7355919718, मड़ावरा के लिए अविनाश कुमार - 7052899416, 9412282051 एवं तालबेहट के लिए विशाल पाठक - 9616684845 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि रात्रि गश्त के दौरान कोई असहाय व बेसहारा लोग दिखाई दें, जो ठण्ड के कारण सड़क किनारे ठिठुरते रहते हैं। ऐसे राहगीरों को शहर व कस्बों में रैन बसेरा में पहुंचा दें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि शीतलहर से बचाव हेतु रेडियो सुने, टीवी देखें, रात्रीय मौसम पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़े और शीतलहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालनकरें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकार सदर अभय नारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।