अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर पुल के दोनों तरफ से हटाया गया अवैध कब्जा

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर पुल के दोनों तरफ से हटाया गया अवैध कब्जा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत में लंबे समय बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अकबरपुर तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसडीएम अवनीश कुमार के नेतृत्व में नवनिर्मित पुल के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।नायब तहसीलदार रविंद्र मिश्रा के अनुसार, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार द्वारा पहले ही अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे। मुनादी के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जब लोगों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया, तो प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।टीम ने पुल से नहर तक और पुल के दूसरे छोर से अकबरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रूरा पावर हाउस तक का अतिक्रमण हटाया। हालांकि, कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी दोबारा कब्जा करने की सूचना मिली है। इसके अलावा, नगर प्रशासन के फुटपाथ पर गिट्टी-मुरंग के अवैध जमावड़े को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यह एक नियमित अतिक्रमण विरोधी अभियान है। अकबरपुर तहसील क्षेत्र में जहां भी अवैध कब्जे मिलेंगे, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत है कि अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।