ग्रामीणों की सजगता के चलते बची मोर की जान 

ग्रामीणों की सजगता के चलते बची मोर की जान 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

भरथना: क्षेत्र के एक गावं में गावं के आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया. ग्रामीणों की सतर्कता के चलते मोर को बचाकर घायल अवस्था में वन विभाग को सौंपा गया. थाना क्षेत्र के गाँव पत्तापुरा (सिन्हुआ) में बुधवार की सुबह के समय राष्ट्रीय पक्षी मोर को गाँव एक आवारा कुत्तों ने खदेड़ लिया जिससे वह सरसों के खेत में जा गिरी।. पडोस के खेत में लहसुन की निराई कर रहे किसान अवधेश कुमार ने कुत्तों को भगाकर मोर के प्राण बचाए. वहीं ग्रामीण कृष्णा शाक्य ने पुलिस सहित वन विभाग को उक्त घटना से अवगत कराया।. जिस पर वन विभाग से राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर घायल मोर को कार्यालय लाकर उसका उपचार करवाया जिससे घायल मोर के प्राण बच सके।.