शिविर में 28 बच्चों और महिलाओं का किया टीकाकरण

निष्पक्ष जन अवलोकन

शिविर में 28 बच्चों और महिलाओं का किया टीकाकरण

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव खैरी में एक शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। अभियान के तहत यहां बीएचडब्ल्यू टीनू शर्मा ने टीकाकरण ने शिविर में 28 लोगों का टीकाकरण किया। उन्होंने बताया यहां गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीका लगाए जाते है। इस दौराम उन्होनें गांव के महिलाओं को जागरुक करते हुए साफ-सफाई के साथ रहने को कहा। क्योंकि संक्रामक रोग हमेशा गंदगी के कारण फैलते है। इसलिए महिलाओं को चाहिए वह साफ-सफाई के साथ रहे और अपने छोटे बच्चों को साफ-सफाई के साथ रखे।