फतेहपुर सड़क हादसे मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल/अज्ञात मोटरसाईकिल व चालक की तलाश जारी

फतेहपुर सड़क हादसे मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल/अज्ञात मोटरसाईकिल व चालक की तलाश जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे एक सड़क हादसे मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। बुधवार की शाम फतेहपुर थाना छेत्र के ईसेपुर गांव का रहने वाला अवधेश कुमार पुत्र सियाराम खेत की ओर पैदल जा रहा था। फतेहपुर सिहाली मार्ग पर गांव के पास ही आ रही अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने उसे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी की युवक सड़क पर ही गिर गया। जिससे की वह गंभीर रूप से हुआ घायल मौके से मोटरसाईकिल चालक हुआ फरार। घटना स्थल के पास के लोगो ने घरवालों को दी सूचना पहुँचे घरवालों ने एम्बुलेंस की मदत से घायल को फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अवनीश चौधरी ने बताया युवक के सर और पैर मे काफ़ी चोटे आई प्राथमिक उपचार के बाद उसकी सिरियस कंडीशन को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकत्सको के अन्यसार हालत काफ़ी गंभीर है कुछ कहा नहीं सकता वही पुलिस मौके से फरार मोटरसाईकिल व चालक दोनों की तलाश जारी है।