जिलाधिकारी ने बाईपुर स्थित गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को सिकंदरा के ग्राम बाईपुर स्थित गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों की स्थिति, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्री प्रकाश शुक्ला मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला का निरीक्षण किया, जहां लगभग 140 गौवंश संरक्षित हैं और उनकी देखभाल के लिए तीन कर्मचारी तैनात हैं। इसके बाद उन्होंने साहब सिंह सिकरवार सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें 650 गौवंश संरक्षित हैं और उनकी देखभाल के लिए आठ कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया, जिसमें 810 गौवंश, विशेष रूप से नंदी बैल संरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशालाओं में सफाई व्यवस्था को असंतोषजनक पाया और तीनों गौशाला संचालकों व कर्मचारियों को साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौवंशों को समय-समय पर हरित चारा उपलब्ध कराने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी गौशालाओं में गंगाजल पेयजल योजना के तहत पानी की आपूर्ति की जा रही है और नवजात गौवंशों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला से संबंधित दस्तावेजों का भी अवलोकन किया, जिनमें कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, गौवंश मृत पंजिका और जिओ टैग पंजिका शामिल थे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मृत गौवंशों को नगर पालिका की सहायता से उचित स्थान पर दफनाया जाए। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को आदेश दिया कि वे समय-समय पर गौवंशों के स्वास्थ्य की जांच करें और आवश्यकतानुसार उनका टीकाकरण व उपचार सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक पशुपालन डॉ. देवेंद्रपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश, सचिव सौरभ गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।