रात के अंधेरे मे तालाब पाट रहे दबंगो को रोकने पर/दबंगो द्वारा पीड़ित दलित परिवार के लोगो को जमकर पीटा गया/मुकदमा हुआ दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। सार्वजनिक तालाब की पटाई कर रहे दबंग को रोकना दलित परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने मां बेटे सहित तीन लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात घुसो और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। और मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने फतेहपुर थाने में तहरीर देकर आरोपीजनों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मंगलवार की देर शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुडौली गांव निवासिनी कुसुम देवी पत्नी शुभम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि आज शाम लगभग 6:00 बजे वह और उनकी सास व पति अपने घर में थे तभी विपक्षी वीरेंद्र कुमार पुत्र गिरीश चंद्र,शैलेंद्र कुमार व राकेश कुमार पुत्रगण ननकऊ,भूपेंद्र कुमार पुत्र शैलेंद्र कुमार, गुलशन कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम जो गांव के ही निवासी हैं। एक राय होकर तालाब पाटने का विरोध करने की बात को लेकर मां बहन की गंन्दी-गन्दी गलियां व जाति सूचक गालियां देते हुए घर में घुस आए। वही उनकी सास रामकली पत्नी गंगाराम,पति विकास पुत्र गंगाराम को लाठी डंडों व लात घुसो से मारने पीटने लगे तथा घर से घसीट कर बाहर ले गए जहां पर भी विपक्षीगण लगातार पीटते रहे। आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए और बीच बराव करने लगे किंतु विपक्षी लात घूसो से प्रार्थनी के पति को मारते रहे। और जोर-जोर से कहने लगे की चमार साले हमको तालाब पाटने से रोकोगे तो तुमको जान से मार देंगे पपीड़िता के मुताबिक विपक्षी उसके पति को मरणासन्न कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए और कहा कि अब हमको रोकने की कोशिश ना करना घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अतिरिक्त निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्ट मे होंगे।