बार एसोसिएशन फतेहपुर के वार्षिक चुनाव में 18 प्रतियाशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए/पर्चा वापसी का कार्यक्रम शनिवार को होगा

बार एसोसिएशन फतेहपुर के वार्षिक चुनाव में 18 प्रतियाशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए/पर्चा वापसी का कार्यक्रम शनिवार को होगा

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। शुक्रवार को एल्डर्स कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बार भवन में 12 से 3 बजे तक प्रतियाशियों के नामांकन का कार्यक्रम हुआ दि बार एसोसिएशन फतेहपुर वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष,महामंत्री सहित सभी पदों नामांकन, अध्यक्ष पर दो व महामंत्री पद तीन पर्चे हुए दाखिल,चुनावी सरगरमियाँ तेज़ पर्चो की जांच एवं वापसी होगी कल शनिवार को होगी। आपको बताते चले की आज शुक्रवार को दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी वार्षिक चुनाव के लिए प्रतियाशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल किये। अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा व इन्द्रेश शुक्ला ने पर्चा दाखिल किया/वहीँ महामंत्री पद के लिए कृष्ण कांत मिश्रा रानू, राम लाल वर्मा व संजय सिंह ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया/वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन लोगों ने परचा दाखिल किया जिसमे ओम प्रकाश यादव,रमेश रावत,सत्यदेव गुप्ता हैँ। उपाध्यक्ष प्रथम पर नफीस अहमद,उपाध्यक्ष 2 पर सुशांत वर्मा वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्याम मनोहर मौर्या,संयुक्त मंत्री प्रकाशन पर प्रमोद कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर विकास श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर राम कृष्ण श्रीवास्तव पुलकित वहीँ सदस्य कार्यकारिणी में प्रिंस कुमार वर्मा,प्रेम चन्द्र,अशोक कुमार यादव,उदित नारायण ने परचा दाखिल किया इसी तरह कुल 18 प्रतियाशियों ने परचा दाखिल कर अपनी-अपनी किस्मत आजमाई और बार परिसर में अधिवक्ताओं से अपने लिए समर्थन माँगा कल शनिवार को पर्चा की जांच एवं परचा वापसी का कार्यक्रम होगा। उपरोक्त जानकारी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, द्वारा दी गई है।