स्वयंसेवी संस्था ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

स्वयंसेवी संस्था ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। लखनऊ। ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन” द्वारा लखनऊ के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिवर्तन चौराहा, हजरतगंज और पेट्रोल पम्प क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। लखनऊ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन के सदस्य इंद्रजीत अर्जुन मौर्या, मोनी सिंह, योगिता मिश्रा व अन्य सदस्यों ने वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, और मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी। फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू पांडेय ने कहा, कि “हमारा उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़कें सुरक्षित बनी रहें।” फाउंडेशन के निदेशक आनंत राम पांडेय ने लोगो को जगरूक करते हुए कहा कि यह पहल लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम को लखनऊ वासियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भविष्य में ऐसे आयोजन की उम्मीद जताई। पुलिस विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम और भी प्रभावी बना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जिम्मेदारी का एहसास बढ़ा।