सिक्योरिटी गार्ड का बंदूक एवं राउण्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिक्योरिटी गार्ड का बंदूक एवं राउण्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा!

 सिंगरौली/ (विंध्यनगर) निलेश कुमार द्विवेदी के द्वारा विंध्यनगर थाने में 25/ 01/ 2025 रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं सिक्योरिटी गार्ड गनमैन की नौकरी किया हूं एवं दो वर्ष से नगर निगम बैढ़न के वाटर प्लांट विंध्यनगर में इगलसीड प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गन मैन के पद पर वाटर पंप हाउस में ड्यूटी कर रहा हूं दिनांक 23/01/2025 को मैं रात्रि ड्यूटी पर आया था रात्रि करीब साढे 11:00 बजे मैं अपनी जगह पर गार्ड रूम में बंदूक रखकर फ्रेश होने के लिए कुछ दूर चला गया था फ्रेश होकर वापस आया तो देखा कि मेरा बंदूक वहां पर नहीं थी किसी आज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है रिपोर्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंदूक बेचने की बात कर रहा है मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर आरोपी मिथिलेश कुमार कहार निवासी दरौली कला थाना नवानगर से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक घटना को मैं अपने दोस्त के साथ रिहंद डैम में मछली मारने के लिए गया था रिहंद डैम के पास बने नगर निगम के वाटर पंप के पास गया तो वहां पर बने गार्ड रूम में देखा तो एक बंदूक रखी थी वहां पर कोई व्यक्ति नहीं था मैं अपने दोस्त दीपक और (दीपू सिंह) चंदेल पिता महाराज सिंह चंदेल निवासी जयंत के साथ बंदूक एवं उसमें रख कारतूस चोरी कर लिया चोरीबंदूक जिसे आरोपी द्वारा अपने कब्जे से बरामद कराया गया जिसे दिनांक 20/02/ 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें अन्य का डिमांड में जेल भेजा गया एकदम फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹10000 का इनाम उद्धोषित किया गया सराहनीय भूमिका निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक संतोष साकेत, रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक श्याम सुंदर, हेमराज पटेल, मुनेंद्र राणा, रिकेश सिंह, आरक्षक अमलेश सिंह सराहनीय योगदान रहा