यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: नकलविहीन व शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए सूरसदन में पुलिस ब्रीफिंग

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: नकलविहीन व शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए सूरसदन में पुलिस ब्रीफिंग

निष्पक्ष जन अवलोकन कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा | यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सूरसदन प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर आयुक्त पुलिस संजीव त्यागी की अध्यक्षता में पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद संवेदनशील श्रेणी में है और पिछले वर्ष पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पर सख्त पाबंदी रहेगी, केवल केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ही सरकारी सूचनाओं के लिए फोन रख सकेंगे। प्रवेश द्वार पर तलाशी अनिवार्य होगी और बिना आईडी कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में गड़बड़ी करने, अफवाह फैलाने या व्यवधान डालने पर पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। 'लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024' के तहत दोषियों को अधिकतम 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। बोर्ड परीक्षा के दौरान नगरीय क्षेत्रों में 200 मीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट और साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी। वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। अपर आयुक्त पुलिस ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो महिला और दो पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए शिफ्टवार पुलिस ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा के दौरान पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि जिले में 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1,23,805 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए 6 जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। बैठक में डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय विश्व प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।