राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीम की डायरेक्टर डा० इंदु ग्रेवाल द्वारा ब्लाक रामनगर के ग्राम पहाडी व ब्लाक मऊ के ग्राम छिवली का निरीक्षण किया गया।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीम की डायरेक्टर डा० इंदु ग्रेवाल द्वारा ब्लाक रामनगर के ग्राम पहाडी व ब्लाक मऊ के ग्राम छिवली का निरीक्षण किया गया।
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीम की डायरेक्टर डा० इंदु ग्रेवाल द्वारा ब्लाक रामनगर के ग्राम पहाडी व ब्लाक मऊ के ग्राम छिवली का निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट ।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक रामनगर व मऊ मे एम०डी०ए० 2025 दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 21.02.2025 को राष्ट्रीय टीम की डायरेक्टर डा० इंदु ग्रेवाल द्वारा ब्लाक रामनगर के ग्राम पहाडी व ब्लाक मऊ के ग्राम छिवली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा० इंदु द्वारा ग्रामीणो से फाइलेरिया की दवा खिलाये जाने संबंधी जानकारी ली व ग्रामीणो से अपील की कि वह फाइलेरियारोधी दवा अवश्य खायें क्योंकि क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप अधिक है और फाइलेरिया बीमारी मच्छरो द्वारा फैलती है इसके साथ ही यहां फाइलेरिया के मरीज पाये गये है उन्होने स्वास्थ्य दवा प्रदाताओं को निर्देश दिये कि लाभार्थियों को दवा अपने सामने खिलायें जिससे यह सुनिश्चित हो कि सभी ने पूरी और सही मात्रा में दवा का सेवन किया है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा बताया गया कि डायरेक्टर द्वारा अभियान की प्रभावशीलता बढाने के संबंध में कई सुझाव दिये गये जिनमे शत्प्रतिशत् रिपोर्टिंग व सुपरवाइजरो को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिये प्रेरित करना शामिल है। नोडल अधिकारी डा० जी०आर०रतमेले द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत दो दवाएं डी०ई०सी० व एल्बेन्डाजोल गोली खिलाई जा रही है। समस्त जनमानस इस दवा को अवश्य खायें जिससे कि वह पूर्ण रूप से वह फाइलेरिया से स्वयं, परिवारजन व पासपडोसियो को बचा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भूपेश द्विवेदी द्वारा बताया गया अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक जनमानस को दवा का सेवन कराना है जिससे फाइलेरिया रोग का उन्मूलन किया जा सके। निरीक्षण के समय डब्लू०एच०ओ० के जोनल कोआर्डिनेटर डा० निशान्त, चिकित्सा अधीक्षक रामनगर डा० शैलेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक रामनगर डा० हारून, सहायक मलेरिया अधिकारी आर०के० सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक जयशंकर गुप्ता, जिला समन्वयक पाथ अनिल कुमार, ब्लाक मऊ के बीसीपीएम, ब्लाक रामनगर के बीपीएम व क्षेत्र की आशा मौजूद रहीं।