सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज लगाई संगम मे आस्था की डुबकी

सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज लगाई संगम मे आस्था की डुबकी

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत ।प्रयागराज: -भारतीय अभिनेता सुनील शेट्टी ने तीर्थ राज प्रयागराज की पावन धरा के साथ ही त्रिवेणी संगम को नमन किया।और साथ ही महाकुंभ की भव्यता एंव दिव्यता से पूरी तरह अभिभूत नजर आए। आस्था और भक्ति की रस धार मे डूबे सुनील शेट्टी ने कहा की महाकुंभ मे आकर वाकई मे मुझे यह महसूस हो रहा है कि आज मै गंगा नहा लिया।सुनील शेट्टी ने महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 24 मे नन्दी सेवा संस्थान के शिविर मे काफी समय बिताया।यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ ही अन्य लोगो से मुलाकात की। 

सुनील शेट्टी ने कहा की महाकुंभ मे जिस तरह से व्यवस्था की गई है,वह अद्भुत और दिव्य है। करोड़ों लोगो का आना और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम मे आस्था की डुबकी लगाना वाकई ये सनातन की ही एकता है।हर घंटे लाखों लोगो द्वारा डुबकी लगाकर निकल जाना।ऐसी व्यवस्था कही नही हो सकती।महाकुंभ मे आना और मां गंगा मे डुबकी लगाना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पल है।