ललितपुर के महिला अस्पताल में बच्चा चोरी करने की कोशिश करते पकड़ी गई महिला

ललितपुर के महिला अस्पताल में बच्चा चोरी करने की कोशिश करते पकड़ी गई महिला

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष कुमार

ललितपुर। ललितपुर में जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में रहा है। कभी यहां डॉक्टर लापरवाही करते हैं तो कभी अस्पताल का स्टाफ लापरवाही करता नजर आता है, और कभी-कभी अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से सक्रिय चोर गैंग गाड़ी चोरी करने के अपराध को अंजाम भी दे देते हैं । आज फिर ऐसा ही एक मामला ललितपुर महिला अस्पताल का है जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुली जिसमे सक्रिय बच्चा चोर गैंग पकड़ी गई। फिर एक बार ललितपुर मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल से बच्चा चोरी का बड़ा मामला सामने आया, जिसमें एक महिला द्वारा एक मासूम बच्ची को चोरी करने का प्रयास किया गया, जिसमें परिजनों ने मासूम बच्ची को चोरी करने की कोशिश करते एक महिला को पकड़ लिया है। और महिला चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।