रमजानुल माह की ब्यवस्थाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

रमजानुल माह की ब्यवस्थाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।ईदगाह रामनगर उरई कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद अयूब अंसारी के नेतृत्व में लईक अंसारी, मों. एहतियाम, हाजी मुहम्मद आला, हाफिज असलम, वली उल्ला, मुहम्मद हाशिम सहित आदि मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि रमजानुल मुबारक का पावन माह 01 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो एक माह तक चलेगा। इस माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है। उन्होंने बताया कि रमजानुल माह के दौरान होली का भी त्योहार सम्पन्न होने जा रहा है।इस पर्व को देखते हुए पूरे माह मस्जिदों, मदरसों व खानकाहों के आसपास एवं होली के त्योहार पर सफाई व कलई डलवाई जाये, शहर में आवारा घूमने वाले जानवरों, सुअरों पर प्रतिबंध लगाया जाये, लाइट की उचित ब्यवस्था की जाये उन्होंने बताया कि रमजान माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बजरिया रोड़ पर स्थाई दुकानों के अलावा अनेक प्रकार की अस्थाई दुकानें भी लग जाती है इस लिए रमजान माह में बजरिया रोड़ के दुकानदारों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाये।इसके साथ ही 24 घंटे पानी की सप्लाई जारी रखी जाये। इसके साथ ही ज्ञापन में अन्य समस्याओं को भी शामिल किया गया है।