डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाए जिससे सरकार की योजनाओ से वंचित लोगो को भी लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर अपलोड करें और लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से सरकार जिले की हर योजना और परियोजना की नियमित निगरानी कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएम डैशबोर्ड पर सभी डेटा समय पर अपडेट हो और इसकी नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बकरी पालन हेतु लोगो को जागरूक करे, साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में अभी से तैयारी करना सुनिश्चित करे कि जनपद में गर्मी के मौसम में बिजली, पानी की समस्या न होने पाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को गड्ढा मुक्त की सूची भेजकर उसका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने स्टाम्प, जीएसटी, राजस्व में वसूली में तेजी गति से राजस्व में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओ की प्रगति में सुधार लाये और टीम भावना के साथ कार्य करे, यदि किसी भी अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारी प्रतिदिन अपना विभागीय पोर्टल चेक करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा, रामेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक इसके उत्तम, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, डीएसटीओ नीरज कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।